ग्राम विकास अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, निलंबित
हरदोई संवाददाता
उत्तर प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार रोकने की तमाम कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर कायम हैं। जिसके चलते लगातार भ्रष्टाचार की खबरें भी सामने आती रहती हैं। ऐसे में अब हरदोई जिले से विकासखंड शाहबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी का रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी एक लाभार्थी से किसी काम कराने को लेकर 500 रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अमित अवस्थी लाभार्थी से किसी काम को लेकर 500 रूपए की डिमांड कर रहे हैं। जब लाभार्थी द्वारा अमित अवस्थी को कुछ कम पैसे दिए गए तो अमित अवस्थी नाराज हो उठे और तत्काल लाभार्थी को वहां से जाने के लिए कहा। जिसके बाद लाभार्थी द्वारा अमित अवस्थी से कम पैसे लेने की गुजारिश की गई बावजूद इसके अमित अवस्थी नहीं माने। जिसके बाद लाभार्थी ने 500 रुपए अमित अवस्थी को दिए और वहां से चला गया।
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद निलंबित हुए अमित अवस्थी
घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो चारों तरफ अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उसके बाद जिला विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम विकास अधिकारी अमित अवस्थी को निलंबित कर दिया। वही मामले में जिला विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है।