देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 34,026 नए केस, 552 लोगों की मौत
नेशनल डेस्क
देश में लगातार कोरोना के संक्रमण मामले और मौत के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 34026 नए संक्रमण के मामले सामने आए, जोकि पिछले 3.5 महीने बाद निचले स्तर पर पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 51827 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण से जंग जीत ली। वही 552 लोगों की कोरोनावायरस से जूझते हुए मौत हो गई। इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में भी 3 महीने बाद कमी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में अगर कोरोनावायरस के कुल आंकड़ों की बात की जाए, तो देश में अब तक कोरोनावायरस से 3 करोड़ 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि देश में अब तक कुल दो करोड़ 97 लाख लोगों ने कोरोना को मात दे दी और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा कुल 4 लाख 3 हजार तक जा पहुंचा है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 58 हजार मरीजों का उपचार जारी है।