April 4, 2025

आतंकी घटना से निपटने के लिये हर जिलें में तैनात कि जायेगी स्पेशल ऑपरेशन टीम

0
anti terrorist squad

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए सभी जिलो में स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम की तैनाती की जाएगी। हालांकि कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा और नोएडा जैसे बड़े जिलों में एटीएस की यूनिट पहले से ही मौजूद है। ये दस्ता आतंकी वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर तेजी से ऑपरेशन को अंजाम देगा। इसके साथ ही खबर ये भी है कि यूपी एटीएस सभी जिलों में आतंकी घटनाओ को रोकने के लिये स्पॉट कमांडो का भी गठन कर रही है।

आईजी एटीएस जीके गोस्वामी का कहना है कि, प्रदेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए नवंबर 2017 में इसका गठन किया गया था, लेकिन नागरिक पुलिस के जवान इसकी कठिन भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए आवेदन करने को तैयार नहीं थे।  उन्होंने बताया कि इस टीम के जवानों को 30 फीसदी से अधिक जोखिम भत्ता देने का भी प्रावधान रखा गया था। एटीएस आईजी ने दावा किया कि टीम अब पर्याप्त मात्रा में तैयार की जा चुकी है। अब इसका विस्तार भी किया जाए।

गौरतलब है कि, SPOT फाइटर की फिटनेस उच्च स्तर की रखी जाती है। जिसमें साल में दो बार परीक्षा ली जाती है। उस दौरान इस टीम में शामिल होने के लिए सौ मीटर दौड़ के लिए 15 सेकंड का समय दिया जाता है। उसके बाद जो कर्मी पास नहीं होते उनको एक मौका और दिया जाता है। वहीं दूसरी तरफ चयनित कर्मचारियों को लखनऊ स्थित हेड ऑफिस में स्पेशल ड्यूटी के तौर पर रखा जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान इस दस्ते की तैनाती गुप्त रूप से रखी जाती है। इन SPOT कमांडो को एक साथ तीन हथियार दिये जाते है। जिससे भविष्य में घटना के दौरान अगर कभी एक हथियार फेल हो जाता है तो तत्काल दूसरे हथियार का उपयोग किया जा सकें। इसके अलावा इन कमांडो को आंखें बंद करके फायरिंग करना, साथ ही और भी कई कठिन ट्रेनिंग दी जाती है। फिलहाल आगमी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के हर जिले में इन कमांडो की तैनाती की जायेगी। ताकि प्रदेश में शांति व कानून-व्यवस्था बरकरार रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *