देश में कोरोना: 3 महीने बाद सबसे कम हुआ मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 40,111 नए केस, 725 की मौत
नेशनल डेस्क
देश में कोरोना से मौत के आंकड़े पूरी तरह से थमने लगे है। लगभग 3 महीने बाद मौत का आंकड़ा सबसे कम सामने आया है। इसके साथ ही 15 से अधिक राज्यों में पिछले 24 घंटे के भीतर 10 से भी कम मौतें हुई है। जिसमे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब , उत्तराखंड और मध्यप्रदेश जैसे कई राज्य शामिल है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 40,111 संक्रमित मरीज सामने आए है। वही 42,322 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। इस दौरान 725 लोगों की कोरोना से उपचार के दौरान मौत हो गई।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कुल कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 5 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि कोरोना से 2 करोड़ 96 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके है। देश में कोरोना से अब तक लगभग 4 लाख 2 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में 4 लाख 77 हजार मरीजों का उपचार जारी है।