देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 42,751 नए केस, 932 लोगों की हुई मौत
नेशनल डेस्क
देश में पिछले तीन दिन से रोजाना 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को देश में 42,751 नए कोरोना के मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान 51,775 लोग स्वस्थ हो गए और 932 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में इन सबके बीच अच्छी बात ये भी है की अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 5 लाख से कम हो चुका है।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 5 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 2 करोड़ 96 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ हो गए। वही कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 2 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 80 हजार मरीजों का उपचार जारी है।