December 5, 2024

फर्जी निकला मुनव्वर राणा के बेटे पर फायरिंग का मामला, शिकायतकर्ता ने षड्यंत्र के तहत खुद चलवाई थी गोली

0
tabrej rana firing

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते दिनो शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग मामले में यूपी पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 28 जून को शायर मुनव्वर के बेटे तबरेज राना पर हुआ जानलेवा हमला पूरी तरह फर्जी था। ये हमला खुद तबरेज ने अपने ऊपर करवाया था ताकि बेहद आसानी से विरोधियों को फंसाया जा सकें। लिहाजा तरबेज ने खुद अपने ऊपर गोली चलवाई थी। इसी कड़ी में गुरूवार देर रात लगभग 2 बजे के आसपास रायबरेली पुलिस तबरेज को गिरफ्तार करने उनके लखनऊ आवास हुसैनगंज स्थित एफआई टावर के ढींगरा अपार्टमेंट पर पहुंची। लेकिन उस दौरान पुलिस को तरबेज घर पर नही मिला। लिहाजा पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ तरबेज की बहन का आरोप है कि कल देर रात पुलिस ने उनके घर में जमकर तांडव किया। उस दौरान पुलिस ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। इसके साथ ही पुलिस ने घर की महिलाओं से भी अभद्रता की। हालांकि इस मामले में रायबरेली जिले के सदर कोतवाल का दावा है कि 28 जून को शायर मुनव्वर के बेटे तबरेज राना पर हुआ जानलेवा हमला पूरी तरह से फर्जी था। तबरेज ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद अपने पर गोली चलवाई थी। रायबरेली पुलिस ने तबरेज की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे के विपरीत तबरेज राणा को मुलजिम बनाया है। लिहाज इस मुकदमे को लेकर पुलिस तबरेज की गिरफ्तारी के लिये उनके आवास पर पहुंची थी।

आपको बता दें कि 28 जून को मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने रायबरेली में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि वह अपनी कार से त्रिपुला चौराहे स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर निकल रहे थे। तभी रास्ते में एक बाइक दो बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग कर शुरू कर दी थी। तबरेज का कहना है कि वह अपनी लाइसेंसी गन लेकर नीचे उतरे तो नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की तो पाया कि तबरेज पूरी तरह से झूठ बोल रहा है। उस पर किसी तरह का कोई हमला नही हुआ। कोतवाल का दावा है कि तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया था। फिलहाल रायबरेली पुलिस ने तबरेज के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने, प्रतिद्वंदी को फंसाने और तथ्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही तबरेज को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *