देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 43,169 नए केस, 782 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 43,169 नए मरीज सामने आए है। जबकि इस दौरान कोरोना से 54,246 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। जबकि पिछले 24 घंटे में 782 लोगों की कोरोना से जूझते हुए मौत हो गई।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से कुल आंकड़ों की बात करे तो देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 4 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि इस दौरान 2 करोड़ 95 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली और स्वस्थ हो गए। वही देश में कोरोना से कुल अब तक 4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में कोरोना के अब 5 लाख 5 हजार मरीजों का उपचार जारी है।