गोंडा: 2 साल की उम्र में किया कमाल, फर्राटेदार याद है यूपी के जिलों का नाम
गोंडा संवाददाता
कहते हैं कि पूत के पांव पालने में दिखने जाते हैं। यही कहावत गोंडा के एक नन्हे मासूम 2 साल के बच्चे पर सटीक बैठती है। गोंडा के देवांश मात्र 2 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम ऐसे बताता है। जैसे कि यूपी का सारा गूगल मैप इसमें ही समा चुका हो। देवांश से यूपी के जिलों का नाम पूछने पर वो एक बार में ही अपनी प्यारी से तोतली आवाज में फटाफट सभी जिलों के नाम बताना शुरू कर देता है।
आपको बता दें कि देवांश इटियाथोक ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीकमपुर के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र के पुत्र है। जोकि 2 साल की उम्र में पूरे जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
गौरतलब है कि देवांश देश-विदेश में नाम कमा चुकी गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा के छोटे भाई हैं। जिस तरह से गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, जैसे जगहों पर दर्ज कराया है। उसी तरह के गुण अब देवांश में भी दिख रहे हैं, जिससे चारों तरफ यह चर्चा है कि आने वाले समय में देवांश भी अपनी बड़ी बहन की तरह कमाल करेंगे और कई रिकॉर्ड बॉक्स में अपना नाम दर्ज करा कर अपने माता पिता जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे