December 6, 2024

देश में कोरोना: 2.5 महीने बाद मौत के आंकड़ों में गिरावट, पिछले 24 घंटे में 45,641 नए केस, 816 लोगों ने गवाई जान

0
Corona data in india

नेशनल डेस्क

देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इस बार 24 घंटे के भीतर होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 816 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा था। हालांकि इससे पहले ये आंकड़ा 12 अप्रैल को देखा गया था। जब 880 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी थी। जिसके 2.5 महीने बाद आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45,641 लोग सामने आए। जबकि इस दौरान 60,258 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए।

देश में कोरोना के आंकड़े

देश में कोरोना से अब तक कुल आंकड़े की बात करे तो देश के अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 3 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 2 करोड़ 94 लाख लोग अब तक कोरोना से स्वस्थ हो गए। इस दौरान कोरोना से कुल 3 लाख 98 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में कोरोना से अब 5 लाख 31 हजार मरीज उपचार करवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *