जम्मूू: सीमा पर बढ़ते तनाव को देख PM सख्त, उच्च स्तरीय बैठक के दौरान ड्रोन मामले पर हुई चर्चा
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
पिछले कुछ दिनों से सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को तलब किया गया। बताया जा रहा है कि जम्मू में भारतीय वायुसेना के बेस पर हुए ड्रोन हमले को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम इंतजाम पर भी बातचीत हुई।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना के बेस पर शनिवार को हमला हुआ था। उसके एक दिन बाद रविवार को भी कुछ इलाकों में ड्रोन देखे गए थे। आपको बता दें कि जिस एरिया में यह ड्रोन देखे गए उस पूरे बेल्ट में सेना के कई बेस स्टेशन और कैंट इलाके हैं। हालांकि जिस तरीके से पिछले दिनों में ड्रोन से हमला किया गया है। वह यह दर्शाता है कि आतंकवादी अब तकनीकी का सहारा लेकर हमला करने का प्लान बना रहे हैं। जो काफी खतरनाक है। इन्हीं सब बातों को लेकर प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बैठक बुलाई और सभी समस्याओं पर चर्चा की। इसके अलावा पीएम ने निर्देश दिए कि सीमा पर पूरी तरह से मुस्तैदी रखी जाए। साथ ही तकनीकी माध्यम से ही दुश्मनों को जवाब भी दिया जाए और उनके किसी भी प्लान को सफल होने के पहले ही नेस्तनाबूद कर दिया जाए।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आर्मी बेस पर हुए ड्रोन हमले की साजिश का मामला संयुक्त राष्ट्र सभा में भी उठा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवादियों की गतिविधियों के लिए हथियारबंद ड्रोन की संभावना पर विश्व को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि आने वाले वक्त में यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
हालांकि इन सब गतिविधियों के बीच जम्मू कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों के जवानों ने नेशनल हाईवे पर एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। जब सोमवार शाम की देर रात तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया।