एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, किसी के हताहत की खबर नहीं

दिल्ली संवाददाता
देशी की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सोमवार सुबह 5 इमरजेंसी वार्ड में आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भगदड़ का माहौल बन गया। हालांकि समय रहते अस्पताल प्रशासन ने स्थिती पर काबू पा लिया और मरीजों को अस्पताल के बाहर कर दमकल विभाग को आग की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। हालांकि आग किन कारणों के चलते लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। वही दूसरी तरफ राहत की खबर ये भी है की इस आग लगने में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई।
आपको बता दें की भी एम्स में बीते 16 जून की रात को भी आग लगने की खबर सामने आई थी। उस दौरान भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।