July 8, 2024

UP: जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा का बजा डंका, 11 जिलों में निर्विरोध चुने गए विजेता

0

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो

शनिवार को उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान दिन भर उठापटक देखने को मिलती रही। देर शाम होते-होते, 11 जिलों में बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष को विजेता घोषित कर दिया गया। जिसमें
गोरखपुर, गाजियाबाद, बलरामपुर ,गोंडा, श्रावस्ती,चित्रकूट, मुरादाबाद, झांसी,बुलंदशहर और मऊ जिला शामिल है। इन जिलों में भाजपा के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए है। क्योंकि इन जिलों में किसी भी अन्य दल ने बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ पर्चा दाखिल नहीं किया या फिर कई प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने समय से ही नहीं पहुंच सके।

इन जिलों में यह प्रत्याशी बने निर्विरोध अध्यक्ष

गोरखपुर: भाजपा प्रत्याशी साधना सिंह का निर्विरोध निर्वाचन, सपा प्रत्याशी नहीं दाखिल कर सके नामांकन पत्र


मऊ: BJP प्रत्याशी मनोज राय ने मारी बाजी, जिला पंचायत अध्यक्ष पर निर्विरोध निर्वाचित


आगरा: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर BJP की मंजू भदौरिया का निर्विरोध निर्वाचन तय, खुशी की लहर


गाजियाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा हो गया है। भाजपा ने ममता त्यागी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित किया था।


बुलंदशहर: निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई भाजपा प्रत्याशी डॉ. अंतुल तेवतिया


गोंडा: घनाश्याम मिश्रा बीजेपी निर्वरोध विजेता


श्रावस्ती: भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित, सपा उम्मीदवार का प्रस्तावक ही हो गया गायब


बलरामपुर: भाजपा की 21 वर्षीय आरती तिवारी निर्विरोध जिला पंचायत अध्‍यक्ष, सपा प्रत्‍याशी के अपहरण का आरोप


चित्रकूट: BJP के अशोक निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष, किसी ने नहीं डाला पर्चा


मुरादाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध ताजपोशी तय हो गई है। यहां भाजपा प्रत्याशी डा. शैफाली सिंह के अलावा किसी ने नामांकन नहीं करवाया। शैफाली को विजेता घोषित करने और प्रमाण पत्र की औपचारिकता शेष रह गई है। जीत तय मानकर भाजपा प्रत्याशियों ने खुशी मनाई।

झांसी: सपा प्रत्याशी ने नहीं किया पर्चा दाखिल, भाजपा के पवन गौतम का निर्विरोध निर्वाचन

परिणाम के बाद सपा के 11 जिलों के जिलाध्यक्ष पद मुक्त

जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के जिला अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है। जिसमें गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *