April 11, 2025

संजय सिंह: प्रधानमंत्री राम मंदिर जमीन घोटाले पर बात क्यों नहीं करते, RSS प्रमुख से मिलकर घोटाले का दूंगा सबूत

0
sanjay singh on ram mandir

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से कई मुद्दों पर सवाल खड़े किये है और सरकार पर हमला बोला है। इसी कड़ी में संजय सिंह ने अयोध्या जमीन विवाद घोटाले को एक बार फिर से हवा दे दी है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या के मुद्दे पर चर्चा की है। इस दौरान उन्हें पूछना चाहिए था कि आखिर जमीन घोटाला कैसे हुआ, उसमें कौन-कौन से लोग शमिल थे और कितने रुपये का घोटाला हुआ है, साथ ही यह भी जवाब मांगना था कि घोटाले का पैसा कहां तक पहुंचा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।  जबकि मैंने बार-बार कहा है कि जमीन खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है और सभी कागजात भी दिखाए हैं। हालांकि मैंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। ताकि मैं उन्हें बता सकूं की प्रभु राममंदिर निर्माण में ट्रस्ट घोटाला कर रहा है। जिसमें बीजेपी नेता और ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल है। जोकि लगातार घोटाला कर रहे हैं। जिसकी वजह से पिछले डेढ़ साल में भी मंदिर का निर्माण कार्य नही शुरू हो सका है, क्योंकि बीजेपी और ट्रस्ट दोनो चंदा चोरी में लगे हुए हैं और 5 से 10 मिनट में करोड़ों रुपए का घोटाला कर रहे हैं। जिसकी वजह से हिंदुओं और प्रभु राम के भक्तों के साथ अन्याय हो रहा है। इसके अलावा संजय सिंह ने ऑक्सीजन के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा कि, जब कोरोना की दूसरी लहर आई तो प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री लोगों की सेवा कर रहे थे।  इस बीच वो दिल्ली की जनता को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे थे और अब उन्हीं पर बीजेपी वाले आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ऑक्सीजन में घोटाला किया है। यह बीजेपी वाले पूरी तरीके से झगड़ालू पार्टी हो गए हैं। इन्हें जनता का कोई ख्याल नहीं है, क्योंकि जो मुख्यमंत्री अपनी दो करोड़ की जनता के लिए दिन-रात परेशान था और हर जगह पर ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा था यह बेतुके आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट निगरानी कर रहा है। तब भी बीजेपी वाले झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *