October 6, 2024

दुबई में खेले जायेंगे IPL2021 के शेष मैच और T20 वर्ल्ड कप

0

स्पोर्ट्स डेस्क

इस साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप को लेकर एक खबर सामने आई है। जिसमें यह कहा गया है कि, टी 20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में खेला जा सकता है। माना जा रहा है स्थगित आईपीएल 14 के मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। उसके तुरंत बाद ही विश्वकप का आयोजन कर दिया जाएगा। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए, हम भारत में होने वाले टी20 विश्वकप के आयोजन को कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं। हमसब हालात पर नजर रखे हुए हैं। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हम सबके लिए सबसे ऊपर है। वहीं आपको बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले साल T20 वर्ल्ड कप नहीं कराया जा सका था। जोकि ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। इसके बाद ही फैसला लिया गया कि भारत में 2021 का T20 वर्ल्ड कप, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

गौरतलब है कि साल के अंत में भारत में कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान है। ऐसे में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप कराना देश में काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इसकी वजह से अब उम्मीद है कि दोनों टूर्नामेंट यूएई में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 14 में अभी 31 मैच बाकी है, जोकि सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जा सकते हैं, और इसके बाद ही वर्ल्ड कप शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल आईसीसी और बीसीसीआई की तरफ से पुख्ता जानकारी की का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *