बरेली: मास्क नही लगाया तो गार्ड ने मार दी गोली

बरेली ब्यूरो
खबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैं। जहां मास्क ना लगाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मार दी है। घायल ग्राहक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हमला करने वाले गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राहक की गार्ड से कहासुनी हो गई थी, जिसने इतना गंभीर रूप ले लिया कि गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार मामला बरेली जंक्शन मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का है। जहां शुक्रवार दोपहर राजेश कुमार किसी काम से बैंक पहुंचे थे, वहां पर गार्ड से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। धीरे धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई की गुस्से में गार्ड ने ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार दी। गोली लगने के दौरान राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया। जहां राजेश का इलाज जारी है। वही बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता विशाल ने बताया कि पुलिस की फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक बरेली रमेश शर्मा, एसपी रोहित सिंह, एसपी सिटी रविंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। पूछताछ में गार्ड ने बताया कि, ग्राहक जब बैंक में आया तब उसने मास्क नहीं लगाया था। मैंने उन्हें मास्क लगाने को कहा तो इस पर वो काफी नाराज होकर गालियां देने लगे। इसी बात को लेकर हम दोनो में झड़प हो गई। जिसके बाद गलती से गोली चल गई।