इटावा: बदमाश मस्त, पुलिस पस्त, दिनदहाड़े दे रहे लूट की वारदात

इटावा संवाददाता
उत्तर प्रदेश के इटावा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि वो दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला फ्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्थित अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के पास से सामने आया है। जहां रास्ते से गुजर रही महिला के साथ बाईक सवार दो बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि महिला द्वारा कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन बदमाश को पकड़ नही सकी।
फिलहाल घटना की सारी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला के अनुसार वो शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसके साथ बाइक सवार दो बदमाशोंं ने स्नैचिंग की वारदात को अंजान दे दिया। महिला ने बताया की बदमाशो ने उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, हार और सोने की चेन लूटी और मौके से फरार हो गए। फिलहाल महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।