December 6, 2024

शादी मेें दहेज के दौरान जोर-जोर से रकम बताने लगा युवक, वीडियो वायरल

0
dowry viral vedio

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में शादी के दौरान दहेज देने की प्रथा बेहद पुरानी है। हालांकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है। तो सरकार और लोग भी दहेज प्रथा के खिलाफ सख्त होते दिखाई पड़ रहे हैं। इन सबके बीच इन दिनों उत्तर प्रदेश के शामली और कैराना से शादी के दौरान दिए गए दहेज के दो वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें पहली वीडियो शामली के कुरैशी समाज में हुई सगाई के दौरान की बताई जा रही है। जिसमें लड़की पक्ष द्वारा एक युवक चीख-चीखकर दहेज की रकम और कीमती आभूषणों के बारे में बखान करता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो शामली के भवन थाने स्थित कुरैशी समाज का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक ये बताता हुआ नजर आ रहा है कि लड़की पक्ष की तरफ से लड़कों को 20 लाख 51 हजार रुपए नगद, 40 सोने के आइटम, 30 चांदी के आइटम दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरे भाई द्वारा 21 लाख रुपए और 11 सोने के आइटम चंदन को भेंट किए गए हैं। इसके साथ ही दहेज में एक सोल्टेज कार भी दी गई है। वही वीडियो सामने आने के बाद मामले में सीओ अमित सक्सेना ने बताया की वीडियो लगभग 2 महीने पुराना है मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही मामले की जांच इनकम टैक्स द्वारा भी कराई जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=dbv08Y2wOmQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *