सुल्तानपुर: बच्चों के विवाद में उलझा परिवार, जमकर हुआ पथराव और हवाई फायरिंग

लालजी सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बच्चों के बीच हुए विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की दो परिवारों के बीच जमकर पथराव, लाठी-डंडे और हवाई फायरिंग तक चल गई। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के रामनगर स्थित इमलिया गांव में वीरेंद्र प्रताप सिंह और ज्वाला प्रसाद सिंह के बच्चे आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। धीरे धीरे कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। जिसके बाद दोनों बच्चों में झगड़ा शुरू हो गया। उस दौरान परिजनों द्वारा बच्चों को समझाने की कोशिश की गई। तभी दूसरे बच्चे ने परिजनों को अभद्र भाषा बोलनी शुरु कर दी। जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्चे को अभद्र भाषा बोलने से रोका गया तभी ज्वाला प्रसाद सिंह को वीरेंद्र की यह बात नागवार गुजरी। बस फिर क्या था उसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव चलने लगे। इस दौरान ज्वाला प्रसाद की तरफ से वीरेंद्र प्रताप को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ज्वाला प्रसाद अपनी छत से खड़े होकर वीरेंद्र प्रताप को हवाई फायरिंग कर डराने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज कर ज्वाला प्रसाद सिंह के लाइसेंस निरस्त करने और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कहीं गई है।