PM की बैठक से पहले जम्मू में हाई अलर्ट

नेशनल डेस्क
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सियासी पारा बेहद हाई है। ऐसे में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर के स्थानीय नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक होनी है। इस बैठक के कई तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35a हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जम्मू के विकास के लिए स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत करना चाहते हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि स्थानीय नेताओं के मन में जो कुछ भी हो वह खुलकर केंद्र सरकार के सामने रखें ताकि आगामी दिनों में जम्मू को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से इस सर्वदलीय बैठक के लिए जम्मू कश्मीर के 16 नेताओं को न्योता भेजा गया है। वहीं गुरुवार को पीएम की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती दिल्ली पहुंचने वाली है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना, कविंदर गुप्ता और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच जैसे-जैसे जम्मू के स्थानीय नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। वैसे वैसे जम्मू का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। माना यह भी जा रहा है की प्रधानमंत्री की बैठक से पहले जम्मू में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही माना यह भी जा रहा है की इस सर्वदलीय बैठक के दौरान जम्मू हाई अलर्ट के साथ-साथ 48 घंटे के लिए हाई स्पीड इंटरनेट सेवा भी बाधित की जा सकती हैं।