देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 42,219 नए संक्रमित आए सामने, 1162 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में लगभग 90 दिन बाद पिछले 1दिन यानी 24 घंटे के दौरान 50 हजार से कम संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं देश में लगातार संक्रमित और मौत के आंकड़ों पर भी लगाम लगती जा रही है। ऐसे में बस देश के लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर आमजन ने लापरवाही बरती तभी कोरोना की तीसरी लहर चुपके से देश में प्रवेश करेगी और चारों तरफ तबाही मचाना शुरू कर देगी। फिलहाल पिछले 24 घंटे के दौरान 42,219 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। इस दौरान 1162 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए अपनी जान गवां दी। जबकि 81,410 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो देश में कोरोना से कुल अब तक 2 करोड़ 99 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 2 करोड़ 89 लाख लोगों ने कोरोना को मात देकर जंग जीत ली। इस दौरान देश में अब तक कुल 3.89 लाख लोगों की कोरोना से जूझते हुए मौत हो गई। जिसके बाद देश में अब कुल 6 लाख 59 हजार मरीजों का उपचार जारी है।