April 11, 2025

UP: हितेश चंद्र अवस्थी ने कार्यकाल बढ़ाने से किया इंकार, किसके सर सजेगा अगले DGP का सरताज

0
WHO WILL BE NEXT UP DGP

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश मे बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए UP DGP  हितेश चंद्र अवस्थी का सेवा विस्तार बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ऐसे में DGP ने सेवा विस्तार का प्रस्ताव पहले ही ठुकरा दिया। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार हितेश चंद्र अवस्थी को 2022 जनवरी तक सेवा विस्तार मिल रहा था लेकिन DGP ने सेवा विस्तार लेने से मना कर दिया। आपको बता दें कि हितेश चंद्र अवस्थी इसी महीने यानी 30 जून को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में यूपी का नया DGP कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। इसके लिए भारतीय पुलिस सेवा के 31 अधिकारियों की लिस्ट भी तैयार की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इसमें 1986 से लेकर 1990 बैच के सभी IPS अफसर शामिल है।

इस सूची में DG रैंक के अफसरों के साथ-साथ 30 साल की सर्विस पूरी कर चुके IAS अफसरों के नाम भी शामिल है। हालांकि भारत सरकार में तैनात नासिर कमाल का नाम उत्तर प्रदेश के DGP बनने के लिए सबसे ऊपर है। हालांकि चुनावी साल में नासिर कमाल का UP DGP बनना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। इन सबके बीच अगर DGP के प्रबल दावेदारों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर ADG BSF “IPS मुकुल गोयल” सबसे ऊपर के स्थान पर बने हुये है। मुकुल गोयल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी पकड़ है और सपा सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने का उनके पास लंबा अनुभव भी रहा है। हालांकि मुकुल गोयल की सपा नेताओं से नजदीकियों की चर्चा उनके लिए अड़चन बन सकती है। ऐसे में सरकार चुनाव साल को देखते हुए कोई तेजतर्रार डीजीपी तैयार करने की सोच रही है। हालांकि UP का नया DGP कौन होगा अभी इस पर विचार किया जा रहा है। माना ये भी जा रहा है कि जल्द ही UP को अपना नया DGP भी मिल जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *