हरदोई: विधायक श्याम प्रकाश ने मनेरगा योजाना को बताया महामारी, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दीपक गुप्ता, हरदोई
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा 2022 चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ठीक वैसे ही वैसे कई बीजेपी नेताओं के बयान अपनी पार्टी के खिलाफ लगातार देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार यानी आज हरदोई के गोपामऊ विधानसभा से विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उस दौरान उन्होंने लिखते हुए मनरेगा योजना को एक महामारी का नाम दिया। इसके साथ ही विधायक श्याम प्रकाश ने सरकार को इस योजना में सुधार करने या फिर तत्काल प्रभाव से बंद करने का सुझाव दिया है। श्याम प्रकाश ने कहा योजना के तहत अधिकारी बिना कमीशन के काम नहीं करते ऐसे में ग्राम प्रधानों को भुगतान के लिए फर्जी जॉब कार्ड बनवाना पड़ता है। अगर समय पर भुगतान ना किया जाए तो लोग काम करने को भी तैयार नहीं होते हैं। विधायक श्याम प्रकाश के इस बयान के बाद से हरदोई की राजनीति पूरी तरह से गर्म आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि विधायक श्याम प्रकाश हर बात को मुखर होकर जनता के प्रति रखते हैं। ऐसे में एक बार फिर विधायक श्याम प्रकाश का बयान सामने आया है जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है।