पूर्व ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह बोले, मुझे कुछ हुआ तो SP पर करूंगा FIR

लालजी, सुलतानपुर
बुधवार को सुलतानपुर के धनपतगंज से पूर्व ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह के हवाई फायरिंग के दो वीडियो वायरल होने के बाद सुल्तानपुर की सियासत पूरी तरह से गर्मा चुकी है। ऐसे में पूर्व ब्लाक प्रमुख मोनू सिंह ने बयान दिया है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सत्ता पक्ष द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा हैं। लगातार उनकी तलाशी ली जा रही है। इसके आगे मोनू सिंह ने कहा कि उनके ऊपर पूर्व में तीन हमले हो चुके हैं। ऐसे में अगर उनको कुछ होता है तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाएंगे। इसके साथ ही मोनू सिंह ने कहा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बावजूद इसके उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।