झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान, आपकी भी जा सकती है जान
दीपक गुप्ता, हरदोई
हरदोई में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला के पैर में इंफेक्शन हो गया। जिसके चलते महिला काफी परेशान है। इसी कड़ी में गुरूवार को डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचकर महिला ने जोरदार हंगामा काटा है। जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को 20 हजार रुपए देने का प्रलोभन दिया है और मामले को रफा-दफा करने की बात की।
आपको बता दें कि हरदोई के पाली जिला थाना क्षेत्र में एक महिला पैर में दाद की दवा कराने के लिए डॉक्टर के पास गई थी। जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसके पैर में कई इंजेक्शन लगा दिए, जिसकी वजह से बाद महिला के शरीर में काफी इंस्पेक्शन हो गया और उसका पैर सड़ने लगा। जिसके बाद परिजन परेशान हुए तो महिला ने डॉक्टर के बारे में बताया और जब झोलाछाप डॉक्टर से इंफेक्शन की शिकायत करने महिला पहुंची तो डॉक्टर ने उसे कहीं बाहर इलाज कराने की सलाह दे दी। जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा काटा और क्लीनिक पर ही बवाल मचा दिया। बवाल करने के बाद डॉक्टर के खिलाफ महिला ने लिखित शिकायत पाली थाने और चिकित्सा अधिकारी को सौंपी। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ित महिला, डॉक्टर को सजा दिलाने की जिद पर पड़ी हुई है।