सुलतानपुर: राम मंदिर जमीन घोटाले पर कांग्रेसियों का जोरदार प्रर्दशन

लालजी, सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर जमीन घोटाले की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी दल लगातार जमीन घोटाले मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सुल्तानपुर में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया और मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि घोटाले की जांच देश की सर्वोच्च न्यायालय के अधीन होनी चाहिए। जिससे ना सिर्फ निष्पक्षता से जांच होगी बल्कि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।