गाजियाबाद: वायरल वीडियो मामले में ट्विटर समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों से एक मुस्लिम बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसको लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे थे। वहीं वायरल वीडियो में संज्ञान लेते हुए तत्काल गाजियाबाद पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले ने ट्विटर इंडिया समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया ये भी जा रहा है की इन 9 लोगों में 2 बड़े कांग्रेस नेता भी शामिल है। जिनपर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का आरोप है कि ये सभी लोग समाज में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे। जिसको देखते हुए पुलिस ने इन सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन सबके बीच वायरल वीडियो मामले में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा था कि “मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि श्री राम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है” जिसके बाद राहुल गांधी के ट्वीट पर सीधे उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया जिसमें सीएम ने लिखा “प्रभु श्री राम की पहली सीख है सत्य बोलना, जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना उन्हें बदनाम करना छोड़ दें”
विवादित वीडियो ना हटाने पर ट्विटर पर मुकदमा
पूरे प्रकरण में ट्विटर पर आरोप है कि उसने विवादित और संप्रदायिकता फैलाने वाली वीडियो पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जबकि पुलिस द्वारा सब कुछ स्पष्ट कर दिया गया था। आपको बता दें कि ट्विटर इस तरह की वीडियो पर तत्काल ना सिर्फ कार्रवाई करता है बल्कि डिलीट भी कर देता है। लेकिन इस वीडियो मामले में ट्विटर की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई लिहाजा टि्वटर इंडिया पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या था वायरल वीडियो प्रकरण
हाल ही में एक गाजियाबाद के लोनी से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को कुछ लोग पीट रहे थे। इसके साथ ही जबरन जय श्री राम का नारा लगाने का भी दबाव डाल रहे थे। ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति ने दावा किया था की कुछ लोग उन्हे जंगल में ले जाकर लात घुसे मार रहे थे और जय श्री राम के नारे लगाने को बोल रहे थे। इसके साथ ही बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का दावा था कि कुछ दिन पहले यह लोग बुजुर्ग से ताबीज लेकर गए थे। ऐसे में आरोपियों का ताबीज उनकी इच्छा अनुसार काम नहीं कर रहा था लिहाजा सभी लोग बुजुर्ग को पीटने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि तीन आरोपियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें प्रवेश गुर्जर, आदिल और कल्लू शामिल है।