देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 62,176 नए केस, 2539 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में कोरोना के आंकड़े में भले ही गिरावट हो रही हो लेकिन अभी भी देश कोरोना पर पूरी तरह से जीत हासिल नहीं कर पा रहा है। आंकड़ों की संख्या रोजाना समांतर या उसके आसपास के आंकड़ों को छू रहे है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 62 हजार 176 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि इस दौरान 1 लाख 7 हजार 710 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट गए। इसके अलावा 24 घंटे में 2539 मरीजों की कोरोना से जूझते हुए मौत हो गई।
देश में कुल कोरोना आंकड़े
देश अब तक कोरोना से कुल 2 करोड़ 96 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। इसके साथ ही 2 करोड़ 83 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दे दी और जंग जीत ली। वहीं देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 77 हजार मरीजों ने अपने प्राण त्याग दिए। जिसके बाद देश में अब 8 लाख 60 हजार मरीजों का उपचार जारी है।