राम के घर घोटाले की शिकायत लेकर हनुमान के द्वार पहुंचे आप कार्यकर्ता

संवाददाता, गाजियाबाद
राम मंदिर निर्माण जमीन खरीद में हुए तथाकथित घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अयोध्या राम मंदिर निर्माण से उठी घोटाले की आंच अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है। ऐसे में बुधवार (आज) आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने राम मंदिर पर जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया था। जिसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। लोग लगातार दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गाजियाबाद के पुराने चोपला हनुमान मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी भी की. इस दौरान आप कार्यकर्ता ने हनुमान मंदिर पर चालीसा पाठ का आयोजन किया और हनुमान जी से दोषियों को दंड देने की विनती की।
वही हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हनुमान मंदिर से हिरासत में लिया और प्रदर्शन शांत कराते हुए सभी को थाने ले आए।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी खुद को यूपी की राजनीति में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को राम मंदिर के मुद्दे पर घेरने का प्रयास कर रही है, और चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकने का रास्ता बना रही है। ऐसे में संजय सिंह और अन्य आप कार्यकर्ता जोर शोर से जमीन घोटाले के मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं।