April 13, 2025

आयोध्या कांड पर ट्रस्ट ने केंद्र और RSS को भेजी रिपोर्ट, आरोपो को किया खारिज

0
ram mandir scam

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जुड़े जमीन खरीद घोटाले में ट्रस्ट पूरी तरह से घिर चुका है। जिस पर ट्रस्ट लगातार सफाई दे रहा है। इसी कड़ी में अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पूरे विवाद पर केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी ट्रस्ट ने रिपोर्ट भेजी है। जिसमें जमीन खरीद के बारे में सभी जानकारी दी गई है, और समझाया गया है कि कैसे जमीन के दाम अलग-अलग हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट में विपक्ष पाद्वारा लगाए गये सभी आरोपों को भी बेबुनियाद बताया गया है। ट्रस्ट ने इस मामले में मंगलवार को जमीन खरीद को लेकर फैक्ट जारी किए, जिसमें दावा किया गया कि जो जमीन ली गई है, वह प्राइम लोकेशन पर है, इसलिए उसके दाम अधिक हैं। जितनी जमीन की खरीद हुई है, उसका दाम 1423 रुपए प्रति स्क्वायर फीट है।  इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डील को लेकर पिछले दस साल से बात चल रही थी।  जिसमें नौ लोग शामिल थे।  जमीन खरीद के दौरान कोई घोटाला नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि ट्रस्ट पर जमीन खरीद को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये है। जिसमें विपक्ष ने कहा है कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर के लिए साढ़े 18 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी है। इस जमीन की कीमत सिर्फ 10 मिनट पहले 2 करोड़ रुपये थी, ऐसे में विपक्षी दलों का आरोप है कि जमीन खरीद में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. विपक्षी पार्टियों ने इसे लोगों की आस्था से खिलवाड़ बताया है। जिसके जवाब में राम जन्मभूमि ट्रस्ट सभी आरोपों को खारिज कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *