April 18, 2025
delta variant new virus

नेशनल डेस्क

कोरोना कि दूसरी लहर से उबर रहे विश्व को एक बार फिर से नए डेल्टा वेरिएंट ने खौफ में डाल दिया है। इसके चलते ही यूरोप समेत कई देशों में तालाबंदी का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। इन सबके बीच ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देश प्रतिबंधों में छूट देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद अब एक बार फिर से तालाबंदी की जा सकती हैं। इसके अलावा WHO ने अत्याधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि यूके में 90 प्रतिशत नए कोरोना मामलों के लिए डेल्टा वेरिएंट ही जिम्मेदार है। डेल्टा वेरिएंट ने पूरे यूरोप में अपने पांव पसारना फिर से शुरू कर दिया है। ऐसे में कई देश कोरोना प्रतिबंधों में छूट देने जा रहे हैं लेकिन कोरोना के नये वेरिएंट को देखते हुये सभी देशों के लिये बेहतर यही रहेगा कि अभी लॉकडाउन को कुछ और दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया जाये। वहीं दूसरी तरफ भारत में डेल्टा वेरिएंट का पहला मामला 29 अप्रैल को सामने आया था। जिसकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की थी और बताया था कि दक्षिण फ्रांस के तीन लोगों में नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तीनों लोगों ने पिछले दिनों भारत की यात्रा की थी। ऐसे में कोरोना के नए स्वरूप को देखते हुए ब्रिटेन ने लॉकडाउन की पाबंदी अगले 4 हफ्ते के लिए और बढ़ा दी हैं। इससे पहले लॉकडाउन को हटाने के लिए 21 जून की तारीख तय की गई थी, हालांकि अब यह तालाबंदी 19 जुलाई तक खत्म होगी। गौरतलब है कि यूरोपीय देशों के साथ डेल्टा वेरिएंट की वजह से जिंबाब्वे, श्रीलंका, चीन जैसे देश अभी तक प्रभावित हुए है। ऐसे में भारत को भी वक्त रहते सतर्कता बरतनी होगी और उचित उपाय करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *