बंगाल: BJP में भारी टूट की आशंका, दीदी को मिलेगी मजबूती

नेशनल डेस्क
पश्चिम बंगाल में सरकार बने हुए लगभग डेढ़ महीने हो गए लेकिन राजनीतिक सरगर्मियां हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर चुनाव के वक्त भाजपा में शामिल हुए लोगों की घर वापसी रोकने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन पार्टी के ये कोशिश नाकाम होती दिखाई पड़ रही है। दरअसल बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार शाम को राजभवन में पार्टी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की, इस दौरान करीब 24 बीजेपी विधायकों ने मीटिंग से दूरी बना ली, तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं अब बंगाल में भाजपा में टूट तो नहीं होने जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस में वापस लौटे है, जिसके बाद से बीजेपी के कई विधायक टीएमसी के संपर्क में है, माना जा रहा है कि कई विधायक वापस तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं। रिपोर्टस की माने तो राजीव बनर्जी, दीपेंद्रु विश्वास और शुभ्रांशु राय सहित कई अन्य नेता मुकुल राय के पीछे पीछे घर वापसी कर सकते हैं। वहीं इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पार्टी की उन लोगों के मामले पर विचार करेगी जिन्होंने मुकुल रॉय के साथ तृणमूल कांग्रेस छोड़ी थी और अब वापस आना चाह रहे हैं। वही टीएमसी सूत्रों के मुताबिक 30 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में है और सभी घर वापसी करना चाहते है।