July 8, 2024

चाचा-भतीजे की तैयारी, विधानसभा 2022 में करेगें सत्ता की सवारी?

0

नमन सत्य न्यूज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में कई बड़े फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में बातचीत के दौरान कहा कि वह समाजवादी विचारधारा के लोगों को साथ लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा कि वे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सहित अन्य सभी समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ  लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और विधानसभा चुनाव की जोरशोर से ताल ठोकेंगे। इसके आगे अखिलेश ने कहा कि जसवंत नगर विधानसभा सीट पर सपा कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारेगी। जरूरत के मुताबिक चाचा के साथ रहने वाले लोगों के लिए अन्य सीटों पर विचार किया जाएगा। हम चाचा शिवपाल के साथ आने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि जसवंत नगर विधानसभा सीट से शिवपाल यादव काफी लंबे समय से चुनाव लड़ते आ रहे है। लिहाजा आगामी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव चाचा के सामने कोई भी उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहते हैं। वही दुसरी तरफ 2022 चुनाव से पहले अपनी मजबूती के लिये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कई अन्य दलों के साथ भी गठबंधन कर चुके हैं। हालांकि अखिलेश ये भी साफ कर चुके है कि सपा 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल में मनमुटाव के बाद पार्टी दो भागों में विभाजित हो गई थी। जिसके बाद शिवपाल यादव ने 29 अगस्त 2018 को एक नए दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया और 2019 के आम चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन चुनाव के दौरान ना तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को कामयाबी मिल सकी, ना ही अखिलेश की समाजवादी पार्टी चुनाव में अपना परचम लहरा सकी। ऐसे में एक बार फिर अखिलेश और शिवपाल एक साथ आकर यूपी की सत्ता में काबिज होने की जुगलबंदी में जुट चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *