सावधानी: ग्रामीणों की सूझबुझ से बड़ा ट्रेन हादसा टला

लालजी, सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सोमवार को ग्रामीणों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल नगर कोतवाली के भुआपुर ग्रामवासी सोमवार को पटरी के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान ग्राम वासियों की नजर रेलवे की टूटी पटरी पर पड़ी तो लोग में घबराहट का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की सूझबुझ से तत्काल प्रभाव से पटरी टूटने की जानकारी स्थानिय पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुये तुरंत पटरी टूटने की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी। पटरी के टूटने की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन के पैर फूल गये। लिहाजा भागम-भाग में मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने पटरी की मरम्मत शुरू की, ताकि समय रहते पटरी को ठीक कर लिया जाये। जिससे कोई बड़ी घटना ना घट सके।
उस दौरान रूट से गुजरने वाली ट्रेनो को भी आगाह कर दिया गया। जिसके तुरंत बाद वहां से गुजरने वाली माल गाड़ी को भी सुचित कर बेहद धीमी गति से निकाला गया। सुल्तानपुर जंक्शन के उप स्टेशन अधीक्षक सूबेदार मिश्रा की माने तो ट्रैक की मरम्मत हो चुकी है। पटरी मरम्मत के दौरान रूट से गुजरने वाली गाड़ियों को 20 किलोमीटर की रफ्तार से काशन देकर निकाला गया। ताकि कोई अनहोनी न हो सके।