प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत के बाद, राजधानी के पत्रकारों मे भारी रोष, सीएम के नाम ACP को सौंपा ज्ञापन
पंकज मिश्रा, प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में भले ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हो। लेकिन सोमवार को पत्रकार सुलभ की मौत के बाद राजधानी लखनऊ के गांधी प्रतिमा पर एकजुट हुए। जहां उन्होनें एसीपी हजरतगंज को सीएम योगी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों में भारी रोष भी देखा गया। आपको बता दें कि 13 जून की देर रात सुलभ श्रीवास्तव लालगंज कोतवाली के असरही गांव में पकड़ी गई असलहा फैक्ट्री की कवरेज करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनके साथ अनहोनी हो गई। जिसके बाद कृष्ण नगर कोतवाली के सुखपाल नगर कटरा चौराहा स्थित ईट भट्टे के पास संदिग्ध हालात में उनका शव देखा गया था। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई है, वही सुलभ की मौत की खबर मिलते ही पूरे प्रतापगढ़ में सनसनी फैल गई, क्योंकि 2 दिन पहले ही पत्रकार ने एडीजी जोन को ज्ञापन सौंपकर शराब माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया था और सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण सुलभ श्रीवास्तव को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन सबके बीच पत्रकार संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। तो वही 8 दिन बाद छुट्टी से लौटे प्रतापगढ़ के एसएसपी आकाश तोमर ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले में सभी पहलुओं पर निष्पक्ष जांच की जाएगी। वही एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का कहना है कि 12 जून को पत्रकार द्वारा उन्हें ज्ञापन प्राप्त हुआ। जिसे 13 जून को एसपी प्रतापगढ़ को फॉरवर्ड कर दिया गया था। एसपी ने तुरंत सुलभ से बात भी कर ली थी। वहीं दूसरी तरफ प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल ने सरकार से मुआवजे की की है। डीएम ने कहा कि शैक्षिक योग्यता के आधार पर सुलभ की पत्नी को नौकरी दिलाई जाएगी। वहीं प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है