UP विधानसभा से पहले लालू से मिले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

नेशनल डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद से बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है। एक तरफ चिराग पासवान एलजेपी को संगठित करने के लिए चाचा पारस के द्वार खड़े हैं। तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने दिल्ली पहुंच गये। जिसके बाद अखिलेश और लालू की मुलाकात के बाद अब कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे है, क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं। ऐसे में चुनावी रणनीति के तहत ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव आरजेडी प्रमुख से मिलकर 2022 चुनाव के लिए कुछ मंत्र लेने पहुंचे थे। वहीं लालू से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया। जिसमें अखिलेश ने लिखा कि दिल्ली में माननीय लालू प्रसाद यादव जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य-लाभ की सकारात्मक प्रगति जानी। हम सब की तरफ़ से उनको स्वस्थ और सक्रिय जीवन की शुभकामनाएँ! आपको बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी के घर रुके हुए हैं। जहां उन्होंने 11 जून को अपना जन्मदिन भी मनाया था।