आगरा: बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने में जुटी सेना और NDRF टीम

मुकेश कुशवाहा, आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा से सोमवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई,जहां खुले बोरबेल में एक का मासूम गिर गया। दरअसल जानकारी के अनुसार थाना निबोहरा क्षेत्र स्थित धरियाई गांव निवासी छोटे लाल का तीन वर्षीय पुत्र शिवा सुबह लगभग साढे सात बजे घर के बाहर खेल रहा था। उस दौरान खेलते-खेलते शिवा बोरवेल के पास पहुंच गया और एकाएक बोरवेल में जा गिरा। जिसके बाद घटना की पूरी जानकारी मौके पर मौजूद एक बच्चे ने पीड़ित परिजन को दी। जिसके बाद पूरे इलाके में कोलाहल मच गया। वही स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को बोरवेल से निकालने की जद्दोजहद शुरू कर दी गई। उसके थोड़ी देर बाद ही स्थानीय लोगों द्वार घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को बोरवेल से निकालने की तमाम कोशिशें की, लेकिन पुलिस बच्चो को बोरवेल से निकालने में असफल रही। जिसके बाद पुलिस द्वारा घटना की जानकारी सेना और NDRF को दी गई। मौके पर पहुंची NDRF और सेना द्वारा बच्चे को बोरवेल से निकालने की कवायद तेज है।
इसके साथ ही बच्चे को बचाने के लिये बोरवेल में ऑक्सीजन भी पहुंचाई गई है। ताकि बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाये। इन सबके बीच अब बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि आखिरकार लोग इतने लापरवाह कैसे हो जाते है। क्योंकि बोरवेल में बच्चे के गिरने की कई घटनायें सामने आ चुकी है। बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे है। इन जैसे लापरवाह लोगों को खिलाफ शासन-प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही फिर ना देखने को मिले।