June 29, 2024

एक अनोखी प्रेम कहानी, जिसका अंत इतना दुखद नहीं होना था

0

वसीम खान

बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां भाई ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर अपनी बहन की हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की जांच पड़ताल कर आरोपी भाई और मृतक लड़की के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के नगीना थाना क्षेत्र का है, जहां ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाई सारिक ने अपनी नाबालिग बहन से मारपीट की और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। जांच पड़ताल में पता चला है कि सारिक की बहन का परिवार के ही चचेरे भाई हाशिम के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने अपनी बहन को कई बार समझाया बुझाया भी था। लेकिन बहन ने एक भी ना सुनी। जिसके बाद भाई ने बहन की पहले तो जमकर पिटाई की और बाद में उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने अपनी बहन से मारपीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। जल्द ही पूछताछ करके उसे जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *