1 महीने में तीसरी बार अमेठी पहुंची सांसद स्मृति ईरानी
एसपी तिवारी
बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी कोरोना काल में लगातार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रही है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले 1 महीने के भीतर तीन बार अमेठी दौरा कर चुकी है। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर स्मृति ईरानी सुबह करीब दस बजे अमेठी के जगदीशपुर कस्बे में पहुंची। जहां उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह और उनके निजी सचिव विजय गुप्ता मौजूद थे। स्मृति सबसे पहले पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह के घर पहुंची, जहां उन्होनें पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कि, इसके बाद स्मृति बीजेपी कार्यकर्ता गौरव श्रीवास्तव के घर पहुंची वहां भी उन्होने शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद स्मृति ईरानी गौरीगंज मुख्यालय पहुंची जहां जिला अस्पताल में आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उन्होंने शुभारंभ किया। आदित्य बिरला ग्रुप के यूनिट हेड राजेंद्र संखेय ने बताया कि प्रॉजेक्ट 70 लाख की कीमत से तैयार हुआ है़। यहां रोजाना 100 ऑक्सीजन सिलिंडर तैयार किए जायेंगे और जरूरमंद लोगों को ऑक्सीजन मुहया कराया जाएगा।