July 5, 2024

GST COUNCIL MEETING: ब्लैक फंगस दवा पर नही लगेगा टैक्स, कोरोना वैक्सीन पर 5% GST

0

दिल्ली संवाददाता

देश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए GST काउंसिल की 44वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई। इस दौरान बैठक में मंत्री समूह की सिफारिशों को GST काउंसिल ने स्वीकार कर लिया है। जीएसटी काउंसिल ने ब्लैक फंगस की दवा को टैक्स फ्री करने की मंजूरी दे दी है। वही कोरोना से जुड़ी कई अन्य वस्तुओं पर भी जीएसटी दरों को भी कम कर दिया गया। हालांकि कोरोना वैक्सीन पर 5% जीएसटी को बरकरार रखा है। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि 75% कोरोना वैक्सीन की खरीद कर ली गई है। जिसपर 5% जीएसटी दिया गया है। हालांकि इसे सरकारी अस्पताल के माध्यम से जनता तक मुफ्त पहुंचाया जाएगा। जिससे जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा रेमडेसिवर पर जीएसटी 12% से घटा कर 5% कर दिया गया है। साथ ही ऑक्सीमीटर, मेडिकल ग्रेड की ऑक्सीजन और वेंटीलेटर पर भी जीएसटी दर 12% से घटाकर 5% किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *