टीम इंडिया की पूरी तैयारी…कंगारुओं, अंग्रेजों को धूल चटाने के बाद…फाइनल में कीवियों को पटकने की बारी

स्पोर्टस डेस्क
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में महज 5 दिन बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम पूरी तरीके से फाइनल खेलने के लिए तैयार हो चुकी है। और न्यूजीलैंड को मात देने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है। दो साल चले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है। इस दौरान टीम इंडिया ने कंगारुओं को उनकी धरती पर कड़ी टक्कर देते हुए सीरीज हराई थी। उसके बाद अंग्रेजों को अपनी सरजमीं पर जबरदस्त तरीके से मात दे कर वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। जहां पर अब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है।
18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथेंप्टन में खेला जाएगा। फाइनल मैच को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी आपस में ही टीम बांटकर प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू कर चुके हैं। आपको बता दें कि सभी खिलाड़ी 22 दिन के क्वॉरेंटाइन के बाद प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मेजबान इंग्लैंड से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है जहां पर पहला मैच ड्रॉ रहा तो दूसरा मैच 10 जून से चल रहा है। लेकिन इससे इतर भारतीय टीम के जाबांज पूरी तरीके से न्यूजीलैंड को हराने के लिए तैयार हैं और 20 सदस्य टीम फाइनल जीतने के लिए तैयारी में लगी है।