July 3, 2024

कोरोना के आंकड़े: पिछले 24 घंटे 84522 नए केस, 3996 लोगों की मौत

0

नेशनल डेस्क

देश में एक बार फिर मौत के आंकड़ों ने छलांग मारी है। पिछले 24 घंटे में 3,996 लोगों ने कोरोना से उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में कमी देखने को मिली थी, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान एकाएक मौत के आंकड़ों में छलांग होता देख देश की चिंता फिर से बढ़ गई है। इन दिनों भले ही नए संक्रमितो की संख्या घट रही हो लेकिन ये मौत के आंकड़े भी सख्ते में डाल रहे है। देश में 2.5 महीने बाद 1 दिन के दौरान यानी पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम मरीज सामने आए है। इस दौरान 84,522 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। जबकि 1 लाख 22 हजार 592 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है।

देश में कोरोना के आंकड़े

देश में अब तक के कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में अब तक कोरोना से कुल 2 करोड़ 93 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि इसके साथ ही देश में अब तक 2 करोड़ 79 लाख लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इस दौरान देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 67 हजार मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद देश में अब कुल 10 लाख 76 हजार मरीज उपचार करा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *