दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर पर केजरीवाल चिंतित, बोले अभी से तैयारी में जुटी सरकार

दिल्ली संवाददाता
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की। इस दौरान केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक थी। ऐसे में दिल्ली सरकार के पास ऑक्सीजन का भारी संकट बना हुआ था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन का स्टोर करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में सामान्य तौर पर डेढ़ सौ टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत पढ़ रही थी। ऐसे में दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए अभी से इंतजाम करना शुरू कर दें।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। क्योंकि इसका खामियाजा फिलहाल इंग्लैंड के लोग भुगत रहे हैं। इंग्लैंड में इन दिनों कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जबकि वहां 45% लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। इसलिए दिल्ली सरकार अभी से ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी में जुट गई है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में फिलहाल 9 अस्पतालों में 27 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू कर दिए गए हैं। जिसको जुलाई में बढ़ाकर कुल 44 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट कर दिए जाएंगे।