ताज नगरी आगरा में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और कैंटर की टक्कर में 4 की मौत 10 घायल

मुकेश कुशवाहा, आगरा
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानो सड़क हादसों की बाढ़ सी आ रही हो। मंगलवार देर रात कानपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया था। जिसमें 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। ठीक उसके अगले 2 दिन बाद यानी गुरुवार (आज) ताज नगरी आगरा में भी सड़क हादसे की घटना सामने आई। दरअसल गुरुवार तड़के ताजनगरी के एत्मादपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत, जबकि 10 यात्री घायल हो गये। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 2 स्थित छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा एक कैंटर देर रात खराब हो गया था। जिसके चलते कैंटर चालक ने गाड़ी को हाईवे के डिवाइडर से सटाकर ही खड़ा कर दिया था। ऐसे में गुरुवार तड़के कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज बस को अंधेरे के चलते सड़क पर खड़ा कैंटर दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते बस कैंटर से जा टकराई। इस सड़क हादसे में बस और कैंटर के परखच्चे उड़ गए। बस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की टक्कर कितनी जोरदार रही होगी। स्थानीय लोगों की मानें तो बस और कैंटर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर की आवाज आस-पास के गांव में भी सुनाई दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना में पुलिस द्वारा 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई। इसके साथ ही पुलिस ने मृतकों की पहचान आगरा के शाहगंज की रहने वाली मनी और रेशम के रूप में की, वही राजस्थान के रहने वाले मंडलेश्वर और कानपुर के रहने वाले नरेंद्र के रूप में की है।
अर्चना सिंह, सीओ एत्मादपुर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट चुकी था। फिलहाल इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि यह हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, टक्कर किन कारणों के चलते लगी इसकी जांच की जा रही है।