UP: कारोबारी से 1 करोड़ की मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज

फिरोज आलम, संभल
उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं, कि वे अपने आगे पुलिस और प्रशासन को बौना समझ बैठे हैं। जिसके चलते यूपी में वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र स्थित रामनवमी इलाके से सामने आया है। जहां बदमाशों द्वारा प्लाईवुड कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। जानकारी के अनुसार प्लाईवुड कारोबारी शरद कुमार रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने टिंबर पर कार्य में लगे हुए थे। उसी दौरान एक व्यक्ति उनके घर पर पहुंचा और उनकी मां को चिट्ठी थमाने लगा। जब शरद की मां व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो युवक चिट्ठी को दरवाजे पर फेंक कर मौके से फरार हो गया। युवक के जाने के बाद परिवार वालों ने सारी आपबीती कारोबारी शरद को बताई। जिसके बाद शरद ने वापस घर आकर लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमें एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात कही गई थी। यह देख कर कारोबारी भी सख्ते में आ गए। जिसके बाद आनन-फानन में कारोबारी ने घटना की जानकारी चंदौसी थाने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 384 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।