जम्मू : माता वैष्णो धाम की आग पर पाया गया काबू, जान हानि की खबर नहीं

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
जम्मू कटरा स्थित माता वैष्णो देवी धाम में मंगलवार दोपहर को एकाएक आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि उस दौरान मंदिर प्रशासन द्वारा लोगो को समझा बुझा लिया गया, वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक आग मंदिर के कैश काउंटर पर लगी थी। जिसके बाद आग पर दमकल विभाग की टीम ने काबू पा लिया। वहीं इस आग को बुझाने के चक्कर में मामूली रूप से एसएचओ भवन और श्राइन बोर्ड के अधिकारी के जलने की खबर भी सामने आई है। मंदिर के सीईओ ने बताया की आग मामूली रूप से लगी थी। लेकिन पहाड़ों में आग का धुआं ज्यादा नजर आता है। ऐसे में लोगों समझाना भी बहुत मुश्किल हो रहा था। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह की कोई भी जान हानि नहीं हुई है।