हिस्ट्रीशीटर सपा नेता सुभाष पाल की संपत्ति कुर्क,लगातार जारी है पुलिस का हंटर
दीपक गुप्ता, हरदोई
उत्तर प्रदेश में एक तरफ बदमाशों का दबदबा कायम है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए लगातार दबंगों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में हरदोई पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुभाष पाल के खिलाफ मोर्चा खोला और उसके द्वारा गलत तरह से कमाई गई संपत्तियों को कुर्क करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार सुभाष पाल गड़रियन पुरवा गांव का रहने वाला है। लोगों की मानें तो सुभाष ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बीएसपी के जिला पंचायत सदस्य से शुरू की और फिर उसके बाद जैसे-जैसे सुभाष का राजनीतिक सफर में दबदबा कायम होता गया वैसे-वैसे सुभाष अपने राजनीतिक दल में भी बदलाव करता गया। सुभाष साल 2012 में समाजवादी पार्टी से बिलग्राम मल्लावां विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है। लोगों की मानें तो जुर्म की दुनिया में कदम रखते ही सुभाष पाल ने सबसे पहले हत्या और फिरौती जैसी वारदातों को अंजाम दिया। जिससे सुभाष ने थोड़ी बहुत संपत्ति अपने नाम बना ली, फिर उन्हीं काले कारनामों से कमाए हुये पैसों से शराब का कारोबार शुरू किया। शराब कारोबार के दौरान सुभाष को मोटा मुनाफा होने लगा। जिससे सुभाष ने अकूत संपत्ति अपने और अपनी मां, पत्नी और भाई के नाम से अर्जित कर ली।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर सुभाष पाल द्वारा काले कारनामों से कमाई गई काली संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जिला अधिकारी की अगुवाई में हरदोई पुलिस ने सुभाष पाल की गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप को सीज कर दिया है। इसी कड़ी में लगातार हरदोई पुलिस सुभाष पाल कि सभी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है। फिलहाल जिला प्रशासन ने मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर सुभाष पाल की लगभग दो करोड़ पचास लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।