December 5, 2024

राशन व पुष्टाहार के लिये घंटो लाइन में खड़ी रही महिलायें, आपसी विवाद के चलते नही पहुंचे कर्मचारी

0
hardoi anganbadi

दीपक गुप्ता, हरदोई

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन उनके इस दावे का धरातल पर कोई ठोस प्रभाव नजर नहीं आ रहे। ताजा मामला हरदोई के टांडरपुर विकासखंड के उमरौली गांव का है। जहां आंगनवाड़ी कर्मचारियों में आपसी विवाद के चलते राशन व पुष्टाहार वितरण नहीं किया जा रहा। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों का आरोप है कि आज आंगनवाड़ी कर्मचारियों द्वारा राशन व पुष्टाहार वितरण की बात कही गई थी। जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पर अपने नन्हे नन्हे बच्चों को गोद में लेकर पहुंची महिलाओं को राशन व पुष्टाहार वितरण नहीं किया गया। महिलाओं का आरोप यह भी है कि सुबह से सभी लोग लाइन में खड़े हैं। इन सबके बीच महिलाओं के लिए सरकार द्वारा राशन व पुष्टाहार तो पहुंच गया लेकिन इनको वितरण करने वाले कर्मचारी केंद्र पर नहीं पहुंचे। इन सबके बीच आंगनबाड़ी कर्मचारियों की लापरवाही तो देखने को मिली ही थी लेकिन इनसे बड़ी लापरवाही तो जिला कार्यक्रम अधिकारी कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा कई बार जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्ध मिश्रा को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए फोन लगाया गया लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी तो अपने आप को जिलाधिकारी से भी ऊपर समझ बैठे और पत्रकारों का फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा।

ऐसे में ये सभी लापरवाह कर्मचारी और अधिकारी उत्तर प्रदेश में उस दीमक की तरह है जो धीरे-धीरे प्रदेश सरकार को अंदर तक खोखला करने का काम कर रहे हैं। शासन और प्रशासन को इन अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए। इसके साथ ही जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुचारू रूप से सुविधा को चलाने के आदेश देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *