PM मोदी का देश को नौवां संबोधन, कोरोना पर कर सकते है संबोधित

नमन सत्य न्यूज़ ब्यूरो
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के नाम राष्ट्रीय संबोधन करेंगे। इस बात की जानकारी खुद पीएमओ ने ट्वीट कर साझा की है। आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हालांकि ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि पीएम मोदी किस विषय पर देश का संबोधित करने वाले है। आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान देश को पीएम मोदी अब तक 8 बार संबोधित कर चुके है। कोरोना काल के दौरान सोमवार (आज) पीएम देश को नौवां संबोधन करेंगे।

इन मुद्दों पर हो सकता है PM का संबोधन
देश में कोरोना की दूसरी लहर थमने लगी है। जिसको लेकर देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी देश की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों को कोरोना से सतर्क रहने के लिए अपना संबोधन कर सकते हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था, आमजन की आर्थिक संकट, वैक्सीन किल्लत, ऑक्सीजन गैस किल्लत, दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों पर पड़े भारी दबाव, मृत्यु दर और कोविड-19 नियमों को लेकर भी संबोधन कर सकते हैं। आपको बता दें पीएम मोदी देश के नाम अब तक कोरोना काल के दौरान 8 संबोधन कर चुके हैं। सोमवार 5 बजे पीएम मोदी देश को अपना नौवां संबोधन करेंगे।