December 6, 2024

जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, हमलावर फरार

0
amethi murder

एसपी तिवारी, अमेठी

उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इन बदमाशों में ना तो सरकार का खौफ है और ना पुलिस का डर। जिसके चलते रोजाना एक के बाद एक नई वारदातें यूपी के अलग-अलग जिलों से सामने आ रही हैं। ताजा मामला अमेठी के मोहनगंज थाने स्थित हंसवा गांव का है। जहां जमीनी विवाद के चलते बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को गुरबख्श अपने घर पर मौजूद थे। इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष से बहस हो गई। जिसके बाद कहासुनी धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष ने गुरबख्श को पीटना शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान गुरबख्श बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े तो वहीं हमलावर भी मौके से फरार हो गए। झगड़े की जानकारी जब परिजनों को लगी तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने गुरबख्श को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गुरबख्श को मृत घोषित कर दिया। गुरबख्श की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोलाहल मच गया। जिसके बाद मृतक परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और शव को लेने से मना कर दिया। वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने मृतक परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

https://youtu.be/kXG9B-AcbAg

मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया की दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था। जिसमें गुरबख्श की मौत हो गई थी। फिलहाल मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *