विश्व पर्यावरण दिवस पर PM की किसानों से बातचीत

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
दुनियाभर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने शनिवार को देश के किसानों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला स्थित ग्राम पुरवा देवरिया के रहने वाले अरविंद कुमार से भी बातचीत की। पीएम से बातचीत के बाद अरविंद ने बताया की पीएम ने हरियावा चीनी मिल से किसानों को लेकर होने वाले फायदे पर बातचीत की। वही दूसरी तरफ डीसीएम श्री राम ग्रुप शुगर मिल के अधिशासी निदेशक रोशन लाल तमक ने बताया कि आज पीएम मोदी द्वारा एथेनॉल उत्पादन से किसानों को होने वाले लाभ के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा पर भी किसानों से बातचीत की गई। जिसके लिए वह पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद करते हैं।